(कानपुर नगर/VMN) कानपुर नगर के थाना पनकी के थानाध्यक्ष द्वारा एक बुजुर्ग के पूजा करने जाने के दौरान अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सीओ नजीराबाद को जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
पनकी थाना क्षेत्र के पावर हाउस सब्जी मंडी रोड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति अकेला पूजा की थाली लेकर वहीं निकट स्थित पीपल के पेड़ पर पूजा अर्चना करने जा रहा था तभी वहीं मार्ग में पनकी थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बुजुर्ग को रोक कर उनसे पूछताछ की। बुजुर्ग ने वहीं सामने स्थित पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करने एवं पूजा अर्चना करने जाने की जानकारी दी तो थानाध्यक्ष ने बुजुर्ग की पूजा की थाली में जल से भरे लोटे को पलट दिया और तेज धूप में सड़क पर बैठा कर परेड करा दी। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया और उसको वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को मिली तो मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच के आदेश सीओ नजीराबाद को दी है। सीओ नजीराबाद ने बताया कि इस मामले की जांच उनको मिली है गुरुवार को वह जांच करने जाएंगी। इस संबंध में सीओ कल्याणपुर से जब वंदे मातरम न्यूज़ ने बात की तो उन्होंने बताया कि मैंने भी वीडियो देखा है। इसकी जांच सीओ नजीराबाद को दी गई है। अगर जांच में थानाध्यक्ष का दोष पाया जाता है तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। इस मामले में अपनी सफाई देते हुए पनकी थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि यह वीडियो 3 दिन पुराना है। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दिख रहे बुजुर्ग को उन्होंने तीन बार वापस किया लेकिन वह बार-बार बाहर निकल रहे थे। श्री सिंह का कहना है कि उन्होंने बुजुर्ग के साथ किसी भी तरह का कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है। वह लॉक डाउन का पालन करने के लिए ड्यूटी पर थे और वही कर रहे थे। मामले की सच्चाई जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।