बैंक लूटकांड के आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
- 12 मई को दिनदहाड़े बैंक में दिया था लूट को अंजाम
- थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित आर्यावर्त बैंक में हुई थी लूट
- 40 घंटे में 6 लूटेरों के साथ एक महिला को भी किया गिरफ्तार
- सभी आरोपीत कई अन्य मामलों व लूट कि घटनाओं में थे वांछित
14 May 2020, Thursday
(मथुरा/VMN) सूबे के मथुरा जनपद में 14 मई को पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी ज़ब 40 घंटे के अंदर सदर बाजार क्षेत्र के आर्यावर्त बैंक में दिन दहाड़े लूट को अंजाम देने वाले आधा दर्जन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। 12 मई 2020 को थाना सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि दामोदपुरा स्थित आर्यावर्त बैंक में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध असलहों के बल पर 21 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है जिसका वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। इस घटना के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
घटना स्थल का अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा व पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा द्वारा भी निरीक्षण कर उक्त वारदात का तत्परता से अनावरण के लिए निर्देशित किया गया। इस घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी नगर कि निगरानी में टीमों का गठन किया गया। 13 मई की रात मिली सूचना पर जल सोधन संस्थान यमुना नदी के किनारे से उक्त घटना में संलिप्त 04 लुटेरों ( राहुल तिवारी, गौतम गुर्जर, अमन गुर्जर, अवनीत चौधरी) को उक्त घटना में लूटे गये रुपयों व बैट करेंसी, बैंक कर्मियों के बैग व बिड्रोल वाउचर तथा अवैध तमंचों व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा पूछताछ पर उक्त घटना का इकबाल किया गया। घटना की योजना में शामिल रही अभियुक्ता राजो पत्नी रामवीर निवासी अमर कालोनी थाना हाईवे जनपद मथुरा को 14 मई की सुबह 7.30 बजे मुखबिर की सूचना पर मछली फाटक फ्लाईओवर के नीचे से लूट के रुपयों को बैग में रखकर ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया। इन सभी के पास से कुल 17 लाख दस हज़ार रुपये नकद, एक बाइक, चार तमंचा एक करतूत के साथ व बैंक कर्मी के लुटे गए दो बैग व विथड्रॉल वाउचर बरामद हुआ है। तो दूसरी ओर घटना में शामिल रहे फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी चैकिंग की जा रही थी कि तभी चैकिंग बैराज पर मोटर साइकिल सवार एक युवक को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरु कर दी पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षआ में फायरिंग कि जिसमें युवक घायल हो गया। पूछताछ करने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम परविन्दर गौतम पुत्र सुन्दर सिंह उर्फ बौबी गौतम निवासी लाजपत नगर, थाना हाईवे मथुरा बताया. जो 12 मई को थाना सदर बाजार बैक में हुई डकैती की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत था। वह लूट समेत कई अन्य मामलों में वांछित चल रहा था। घायल अभियुक्त परविन्दर गौतम को इलाज के लिए जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया है।आरोपीत के पास से 2,51,500/- रुपये, बाइक, एक तमंचा के साथ ही 03 कारतूस जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल देशवाल थाना सदर बाजार, सधुवन राम गौतम, जसवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस, रोहन लाल, सुल्तान सिंह प्रभारी एसओजी टीम, सुन्दर सिंह कसाना शामिल रहे।