• राजेन्द्र नगर में कई दिनों से बीमार महिला का पति नहीं ले जा रहा था इलाज को 
  • पड़ोसियों ने कोरोना हेल्पलाइन पर फोन कर बुलाई मेडिकल टीम और पुलिस 

16 May 2020, Saturday

(लखनऊ/VMN) थाना नाका क्षेत्र को हॉट स्पॉट से मुक्त हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि एक महिला संदिग्ध मरीज के सामने आने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि वह पिछले 6-7 दिन से तेज बुखार, खांसी, जुकाम आदि से पीड़ित थी। घर पर ही वह कुछ दवाइयों का सेवन कर रही थी बावजूद इसके उसका बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा था। इस पर पड़ोसियों ने उस महिला के पति को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी लेकिन वह उसे किसी भी डॉक्टर के पास नहीं ले गया। मामला बिगड़ता देख पड़ोसियों ने 16 मई को कोरोना हेल्पलाइन पर फोन कर मेडिकल टीम बुला ली। पहले तो महिला टेस्ट के लिए तैयार नहीं हुई। काफी मशक्कत के बाद उसने जांच कराई। इस दौरान पुलिस को भी बुलाना पड़ा। 

पूरा मामला राजेंद्र नगर इलाके का है। यहां स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पास ही उस संदिग्ध मरीज का घर है। महिला की उम्र लगभग 55 साल है। उसका पति रिक्शा चलाता है। पड़ोसी अजय श्रीवास्तव, गिरिजा शंकर के अनुसार छह-सात दिन पहले ही वह इटौंजा से यहां आई है और तभी से उसे तेज बुखार, जुकाम और खांसी आदि की शिकायत है। कई बार समझने के बावजूद उसका पति उसे इलाज के लिए नहीं ले गया। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलानी पड़ी। हालांकि ज़ब तक रिपोर्ट नहीं आज जाती तब तक कुछ कहा पाना संभव नहीं लेकिन पड़ोसियों में इतना भय व्याप्त था कि उनको स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलानी पड़ी। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम में सुरेंद्र कुमार पटेल फार्मासिस्ट, प्रदीप कुमार चौधरी लैब टेक्नीशियन और विनीत मैसी मेडिकल स्टाफ शामिल थे। टीम ने 16 मई को महाकाल मंदिर राजेंद्र नगर साहित,  एलएलएम रोड भिटौली, शर्मा कॉलोनी,  बाबू मियां चक्की बुद्धेश्ववरम में सैम्पल कलेक्ट किये। तो वहीं 16 मई को गोमती नगर के विराम खंड 2, 3 ,4 एवं 5 में  संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्य 30 टीम एवं 20 सुपरवाइजर की टीमों ने कार्य किया। प्रत्येक टीम में 1 स्वास्थ्य विभाग, एक प्रशासन से तथा एक पुलिस विभाग के सदस्य सम्मिलित थे। 16 मई 2020 को सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर  211 लोगों का सैम्पल टीम ने लिया तथा जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया। आज लखनऊ में 10 पॉजिटिव रोगी (7 पुरुष 3 महिला) पाए गये । उक्त में से 2 सदर कैंट,  1 केजीएमयू में भर्ती तथा 7 बाहर से आए हुए श्रमिक हैं। आज 15 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।