एसओ की सूचना पर गरीबों और मजदूरों तक पहुँचाया भोजन 

(कानपुर/VMN) जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा स्थापित रामभिराम सेवा संस्थान के कानपुर कार्यकर्ताओं ने गरीबों और मजदूरों को भोजन वितरित किया। संस्थान के अध्यक्ष अमित झा ने बताया कि सरसौल के प्रेम नगर गाँव में पूर्णिया एवं कटिहार बिहार के मजदूर जो एक कोल्डस्टोरेज बनाने में लगे थे लॉक डाउन होने के कारण इनके मालिक, मैनेजर सभी लोग इन बेसहारा गरीब और असहाय मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ कर चले गए थे। कई दिनों से भूखे थे। इनके पास न तो पैसे हैं और न अनाज। इनकी जानकारी महाराजपुर एसओ ने फोन के जरिये दी इस पर संस्थान के पदाधिकारियों ने पहुंचकर लंच का पैकेट वितरित किया। इसी के साथ मलिन बस्ती में करीब 400 लंच पैकेट भी वितरित किया। लंच पैकेट  स्नेह बिकलांग आश्रम के स्वामी करुणामूर्ति द्वारा उपलब्ध कराया गया। इसी क्रम में संस्थान ने ऊषा पॉपुलर इंटर कॉलेज में “राघव रसोई ” की शुरुआत 2 अप्रैल से करने जा रहा है। इसके लिए आटा, चावल, रिफाइन, सरसों तेल एवं सब्जी की भी व्यवस्था कर दी गई है। सभी रामभिराम परिवार के सदस्यों से अनुरोध है कि इस संकट की घड़ी में मानवीय सहायता के लिये आगे आकर गरीबों की मदद करें।