(लखनऊ/VMN) करोना वायरस के संक्रमण से बचाओ को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी राज्य सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त मदरसों को 22 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को  निर्देश दिया गया है कि यदि मदरसों की वार्षिक परीक्षाएं इस अवधि में संपन्न होना सुनिश्चित हो तो वह 22 मार्च के बाद ही कराई जाएं। किसी के साथ जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से समन्वय स्थापित कर कोरोना वायरस से बचाव आदि संबंधी पोस्टर प्राप्त कर प्रत्येक मदरसे में दो प्रमुख स्थानों पर जागरूकता की दृष्टि से पोस्टर्स निश्चित रूप से लगाए जाएं।