महापौर ने सफाई कर्मियों को बांटे मास्क
(प्रयागराज/VMN) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में नंदी सेवा संगठन के द्वारा मास्क का उत्पादन किया जा रहा है। संगठन द्वारा तैयार किए जा रहे मस्क गरीब और मजदूर वर्ग में वितरण किए जा रहे हैं। आज महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने बताया कि नन्दी सेवा संगठन की बच्चियों के सहयोग से अब तक ढाई हजार मास्क बन चुके हैं जिसमें से एक हजार मास्क सफाई कर्मियों में बाटा जा चुका है।