• शाम को बाजारों में उमड़ रही है बड़ी भीड़
  • जिला अस्पताल पर भी जनता द्वारा आरोप
  • भाजपा कार्यकर्ता की हो चुकी संक्रमण से मौत
  • नहीं दिख रहा लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग
  • मुख्यमंत्री को पत्र लिख वस्तुस्थिति से कराया अवगत
  • सांसद ने स्थानीय प्रशासन को किया कटघरे में खड़ा

11 May 2020, Monday

(लखनऊ/VMN) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में Covid-19 का संक्रमण विस्फोटक होने की स्थिति में पहुंच गया है। यह बड़ी जानकारी मेरठ जिले की राज्यसभा संसद सदस्य उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष कांता कर्दम ने स्वयं एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखकर दी है। मुख्यमंत्री से उन्होंने अनुरोध किया है कि मेरठ जिले में कोविड-19 की भयावह स्थिति होने से पहले कड़ा कदम उठाते हुए शराब के ठेके बंद कराये जाएं।

उन्होंने कहा कि शराब के ठेके खुलने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग लाक डाउन का पालन जिले में नहीं हो पा रहा है। शहरी क्षेत्र का नागरिक शराब लेने के लिए देहात के ठेकों की तरफ भाग रहा है, जिससे संक्रमण में बढ़ोतरी की स्थिति लगातार बनी हुई है। इसी के साथ उन्होंने अन्य समस्याओं की तरफ से मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र में लिखा है कि जिला मेरठ में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वर्तमान में मरीजों की संख्या 209 तथा मृतकों की संख्या 11 तक पहुंच गई है। इससे मेरठ की स्थिति विषम बनी हुई है। शहर के मुख्य बाजारों जैसे दिल्ली रोड, कोटला बाजार एवं नवीन मंडी में स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। उपरोक्त स्थानों पर कोरोना वायरस महामारी का खौफ जनता में देखने को नहीं मिल रहा है। लोहिया नगर और नवीन मंडी के सभी सब्जी विक्रेताओं का करोना टेस्ट भी कराना अनिवार्य हो गया है।  दूसरी ओर मेडिकल सेवाओं से जुड़ा मामला उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ भी अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया है। वर्तमान की स्थिति में मरीज भी वहां इलाज कराने में कतरा रहे हैं। मरीजों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर बराबर उपचार,  खानपान व सफाई व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने वंदे मातरम न्यूज़ से फोन पर मेरठ की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार से कर्फ्यू की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि नवीन सब्जी मंडी में 1 दिन में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे जोकि किसी बड़े खतरे की ओर संकेत देते हैं। उन्होंने कहा कि शाम को स्थिति और भी भयावह हो जाती है लाख मना करने के बावजूद लोग जगह-जगह इकट्ठे होकर के गपशप करते हैं और मना करने पर लड़ाई झगड़े तक को उतारू हो जाते हैं। अगर जल्द ही जिले में कर्फ्यू नहीं लगा तो स्थिति और भी विस्फोटक हो जाएगी।

…खो दिया निष्ठावान कार्यकर्ता को

सांसद कांता कर्दम ने अस्पताल पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिले में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं के कारण ही पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ता विभांशु वशिष्ठ को भी खो दिया है। उनकी मृत्यु कोरोना वायरस से 8 मई को हो गई। इसमें भी मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। मेरठ जोन जिला रेड जोन में है।

मुख्यमंत्री से शिकायत पर पहुंची मेडिकल टीम  

कांता कर्दम ने बताया कि मुख्यमंत्री तक लेटर पहुंचते ही मेरठ जिले में निरीक्षण के लिए लखनऊ से मेडिकल टीम भेजी गई थी। मेरठ के मेडिकल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

एक 60 साल की बुजुर्ग भी हुईं संक्रमित…

11 मई को भी जिले में 7 से 8 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि एक तो उनके ही क्षेत्र शास्त्री नगर से जुड़ी एक बस्ती से आया है जहां 60 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।