(लखनऊ/VMN) कोरोना महामारी के मद्देनजर डॉ राजशेखर, एमडी यूपीएसआरटीसी ने मुख्यालय कार्यालय को 24 और 25 मार्च 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इसी के साथ उन्होंने नीचे लिखी गाइड लाइन भी जारी की है… 

(1) आपातकालीन आदेश जारी करने और दैनिक रिपोर्टिंग व अनुपालन के लिए एक अधिकारी (जीएम स्तर) और दो कर्मचारियों को कार्यालय में ड्यूटी (शिफ्ट वार) पर तैनात किया जाएगा। रोस्टर के अनुसार उपरोक्त आपातकालीन ड्यूटी पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वाहन और व्यक्तिगत पास जारी किए जाएंगे।

(2) सुरक्षा गार्ड कार्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे।

(3) यदि आवश्यक हो तो सहायता के लिए हाउस कीपिंग का केवल एक व्यक्ति दिन में मौजूद रहेगा। 

(4) सभी मुख्यालय के अधिकारी अपने मोबाइल फोन हर समय अपने पास रखेंगे। वह कॉल पर रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कार्यालय भी बुलाया जा सकता है। तब तक घर से काम करें। 

(5) दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन के लिए एमडी दोनों नम्बरों पर उपलब्ध हैं।

(6) मुख्यालय के अधिकारी यूपीएसआरटीसी मुख्यालय ग्रुप पर पोस्ट किए गए निर्देशों से खुद को अपडेट रखेंगे। 

इसी के साथ उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस सम्बन्ध में जानकारी दी जाये। यूपीएसआरटीसी सार्वजनिक सुरक्षा और जरूरत के अनुसार आवश्यक परिवहन सेवाओं को सुनिश्चित करने के सभी संभव उपाय करेगा।