• श्रावस्ती, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर भी हुए संक्रमित
  • डीजी हेल्थ चिंतित, लोग नहीं पालन कर रहे लॉक डाउन का

24 April 2020, Friday

(लखनऊ/VMN) Covid-19 धीरे-धीरे अपने पैर उत्तर प्रदेश के उन जिलों में भी पसार रहा है जहां अभी तक एक भी संक्रमित नहीं थे। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, अयोध्या, बहराइच और बलरामपुर से आया है। ये जिले अभी तक कोरोना संक्रमण मुक्त थे लेकिन 24 अप्रैल को इन जिलों से भी एक-एक संक्रमित सामने आये हैं। इस तरह प्रदेश के 75 में से 57 जिले संक्रमित हो चुके हैं। डीजी हेल्थ डॉ रुकुम केस ने बताया कि दिन-ब-दिन बढ़ रहे हॉट स्पॉट चिंता का विषय हैं। लोगों को आपने स्तर से इसके खिलाफ कदम उठाना होगा तभी इसकी गति को रोका जा सकता है। लोग लॉक डाउन को नहीं मान रहे हैं जो सरासर गलत है। लोगों को घर में रहना चाहिये और अगर किसी का सैम्पल लिया जाता है तो वह मेडिकल टीम की सलाह माने और घर पर रहे। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 111 कोरोना संक्रमित उत्तर प्रदेश में सामने आये हैं। कुल 1621 संक्रमित में 226 स्वस्थ हो गए, 25 कि मृत्यु हुई है 1370 केस अभी एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों में 962 संक्रमित जमाती हैं। 24 अप्रैल को अलीगढ में एक संक्रमित की मृत्यु हो गई।