बढ़ते मामलों पर यूपी डीजी हेल्थ ने की चिंता व्यक्त

कानपुर में बेगमपुरवा नया हॉट स्पॉट चिन्हित

22 April 2020, wednesday

(लखनऊ/VMN) दिन पे दिन बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या आम जनमानस के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अगर बात करें सिर्फ उत्तर प्रदेश की तो सरकारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या 112 आई है। इस तरह से खबर लिखे जाने तक कुल संक्रमितों की संख्या 1449 हो गई। इनमे से मात्र 173 स्वस्थ्य हुए और 21 की मृत्यु हो गई और 1255 का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। डी जी हेल्थ डॉ रुकुम केस ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि 75 में 53 जिले संक्रमित हो चुके हैं। 22 अप्रैल को तीन हज़ार से अधिक जांचें हुईं तो वहीं आगरा में 18,  लखनऊ में एक, गाज़ियाबाद में दो, गौतमबुद्ध नगर में एक, कानपुर नगर में 6, मुरादाबाद में 21,  वाराणसी में तीन, फिरोजाबाद में 6, सहारनपुर में 26, रायबरेली में 8, मुज़फ्फरनगर में सात, अमरोहा में 5, अलीगढ में तीन और सुल्तान पुर में भी एक नया संक्रमित सामने आया। इस तरह से क्रमशः 324, 170, 48, 103, 81, 94, 19, 65, 98, 43, 12, 23, 5 और 2 कुल संक्रमितों कि संख्या जिलों में जो गई है तो वहीं कानपुर में बेगमपुरवा को नया हॉट स्पॉट चिन्हित किया गया।