योगी सरकार का चौथा बजट 5 लाख करोड़ पार
योगी सरकार ने अपने चौथे बजट को पिछले वर्ष की अपेक्षा 33159 करोड़ रुपये अधिक का पेश कर उप्र सरकार का अभी तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने का इतिहास कायम कर दिया है। इस बार का बजट 512860 .72 करोड़ रुपये का है वहीं पिछले वर्ष 479701करोड़ रुपये का बजट था।
क्या दिया किसको
मेट्रो परियोजना
कानपुर 358 करोड़ रुपये
आगरा 286 करोड़ रुपये
गोरखपुर 200 करोड़ रुपये
चिकित्सा स्वास्थ्य
पीजीआई 820 करोड़ रुपये
केजीएमयू 919 करोड़ रुपये
राम मनोहर लोहिया संस्थान 477 करोड़ रुपये
शिक्षा
समग्र शिक्षा 18363 करोड़ रुपये
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के लिए 111 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना 100 करोड़ रुपये
ग्रामीण विकास
मनरेगा 4800 करोड़ रुपये
पीएमजीवाईएस 1357 करोड़ रुपये
पीएम आवास ग्रामीण 6240 करोड़ रुपये
एयरपोर्ट विकास
अयोध्या एयरपोर्ट 500 करोड़ रुपये
जेवर एयरपोर्ट 2000 करोड़ रुपये
गंगा एक्सप्रेस वे 2000 करोड़ रुपये
जल जीवन
जल जीवन मिशन 3000 करोड़ रुपये
ग्रामीण जलापूर्ति 3000 करोड़ रुपये
बुंदेलखंड में पेयजल 3300 करोड़ रुपये
पुलिस सुरक्षा
पुलिस बल के आधुनिकीकरण 122 करोड़ रुपये
विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं 60 करोड़ रुपये
सेफ सिटी योजना 97 करोड़ रुपये
किसानों के लिये
सिंचाई परियोजना 4731 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना कल्याण बीमा योजना 500 करोड़ रुपये
अल्पसंख्यकों को 1262 करोड़ रुपये
महिलाओं के लिये
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 1200 करोड़ रुपये
बच्चों के भरण पोषण 1432 करोड़ रुपये
राष्ट्रीय पोषण अभियान 4000 करोड़ रुपये