विश्वविद्यालयों के शैक्षिक पाठ्यक्रमों व परीक्षा को ऑनलाइन पूरा कराने पर 30 अप्रैल तक सौंपेगी राज्यपाल को रिपोर्ट

(लखनऊ/VMN) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालयों द्वारा शैक्षिक पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन, ई-अध्ययन के माध्यम से पूर्ण कराने, परीक्षा, मूल्यांकन एवं शैक्षिक वर्ष 2020-21 की योजनाएं बनाने पर विचार करने के लिये सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। यह समिति 30 अप्रैल तक राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपेगी। समिति में डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो विनय पाठक को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी के साथ  प्रो वीके सिंह कुलपति आईआईएमटी मेरठ, डाॅ विजय कृष्ण सिंह कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, प्रो बिजेन्द्र सिंह कुलपति एनडी कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय फैजाबाद, प्रो नीलिमा गुप्ता कुलपति छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, प्रो टीएन सिंह कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी तथा प्रो आलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ को सदस्य नामित किया गया है। गौरतलब है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 1 अप्रैल 2020 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति, वायरस के रोकथाम के मद्देनजर आनलाइन अध्ययन एवं इसके विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए थे।