शुक्रवार का दिन और तुला राशि का चंद्रमा होने से विवाह के पवित्र बंधन तक पहुंच सकती है बात

इस वैलेंटाइन डे 13 वर्षों के बाद बना है विशेष संयोग

प्रेमी जोड़े खास याद रखें कि उपहार रात में न भेंट करें

Archana Sharma

वैसे तो वैलेंटाइन डे (14 फरवरी ) पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक माना गया है और इसकी नींव भी पाश्चात्य देशों में रखी गई।  इस बार का वैलेंटाइन डे कुछ खास है। इस दिन राशियों का प्रभाव वैलेंटाइन डे पर देखने को मिलेगा।  प्रेम के प्रतीक माने जाने वाले इस दिन की लोकप्रियता इस कदर पूरे विश्व में फैली कि प्रेमी जोड़ों के लिए तो यह दिन जैसे वरदान सा बन गया। कोई इस दिन अपने रूठे प्रेमी को मनाने के लिए उपहार देता है तो कोई अपने प्रेमी को ताउम्र पाने के लिए। इस दिन से अब तो भारतीय युवा भी अछूते नहीं रहे। इसी को ध्यान में रख कर अगर ज्योतिषियों की राय माने तो इस वैलेंटाइन डे पर ऐसे ग्रह नक्षत्र बन रहे है कि अगर दिल से प्रेमी जोड़े एक दूसरे से प्यार का इज़हार करते हैं तो उनका प्यार सात जन्म तक बरकरार रहेगा, मतलब की बात गठबंधन तक भी पहुँच सकती है। तो आइये देखें क्या कहते हैं हमारे ज्योतिष….. ज्योतिषाचार्य एवं कर्मकांड विशेषज्ञ

पंडित योगेश अवस्थी बताते है की इस बार वैलेंटाइन डे पर दो दिलों की दूरियां मिट जाएंगी। इस बार 14 फरवरी विशेष संयोग बन रहा है। दरअसल 14 फरवरी को दिन शुक्रवार है तथा तुला राशि का चंद्रमा है। तुला राशि का स्वामी शुक्र ही होता है। प्रेम का कारक भी है। ऐसा संयोग करीब 13 वर्ष बाद पड़ रहा है। जो प्रेमी जोड़े अपने प्रेम को आगे बढ़ाते हुए उसे विवाह के पवित्र बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस बार का वैलेंटाइन डे उनके लिए खासा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस दिन वह अपने वैलेंटाइन को प्रपोज करें और अपनी राशि के अनुसार उपहार भेंट करें तो उनका प्यार परवान चढ़ सकता है। मगर यहां ध्यान रखें कि कोई भी उपहार रात में न दें और अगर अपने प्रेमी को प्रपोज करने जा रहे हैं तो गुलाब हथेली पर रख कर दें। कोई भी काली वस्तु उपहार में न दें। कोशिश करें कि वही वस्तु उपहार में दें जो आपके प्रेमी या प्रेमिका,  पति अथवा पत्नी को पसंद हो। वैसे अगर ज्योतिषाचार्य की मानें तो राशि के अनुसार भी आप उपहार भेंट कर सकते हैं। 

 

 राशि के अनुसार यह उपहार भेंट करें….

 

 

 मेष राशि -पिंक गुलाब भेंट करें।

 

 

वृष राशि– सफेद गुलाब भेंट करें।

 

 

मिथुन राशि– इत्र या स्प्रे भेट करें। 

 

 

 

कर्क राशि– चांदी की कोई वस्तु उपहार स्वरूप दें।

 

 

सिंह राशि– लाल गुलाब भेंट करें।

 

 

कन्या राशि– चॉकलेट या मिठाई भेंट करें।

 

 

तुला राशि– अपने प्रेमी या प्रेमिका पति अथवा पत्नी को उसकी फोटो फ्रेम करा कर उसी को भेंट करें।

 

 

वृश्चिक राशि– लाल गुलाब भेंट करें।

 

 

धनु राशि– पीला फूल या पेन भेंट करें।

 

 

मकर राशि– अपने प्रेमी अथवा प्रेमिका, पति अथवा पत्नी को उसके पसंदीदा होटल या रेस्टोरेंट में ले जाकर उसे उसकी पसंद का भोजन कराएं।

 

 

 

कुंभ राशि– अपने वैलेंटाइन को उसे उसकी पसंद के कलर की  ड्रेस भेंट करें।

 

 

 

मीन राशि अपने वैलेंटाइन को पीला गुलाब अथवा पीला गुलदस्ता भेंट करें।