• माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने जारी किए निर्देश

14 May 2020, Thursday

(लखनऊ/VMN) माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र सूबे के ग्रीन व ऑरेंज जोन के बाद अब रेड जोन में भी यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन प्रारंभ कराने की योजना तैयार कर रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के जोकि रेड जोन में आते हैं के जिला विद्यालय निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के रेड जोन में दर्ज 18 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह 15 मई को दोपहर 12 बजे तक यह सुनिश्चित करके बताएं कि उनके जिले में बने मूल्यांकन केंद्रों में से कितने केंद्र हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आ रहे हैं। इसके साथ ही उनको बदलकर कहां केंद्र बनाया जा सकता है यह भी अवगत कराएं। इन तैयारियों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि  रेड जोन में भी जल्द ही मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।