लखनऊ के कई इलाके हॉट स्पॉट से बाहर
- कोरोना एक्टिव केस भी हुए हैं कम
- कैसरबाग व एक अन्य क्षेत्र में 5 केस
(लखनऊ/VMN) राजधानी के लिए 15 मई का दिन किसी ख़ुशी से कम नहीं गुज़रा। दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच ही लखनऊ के 3 क्षेत्र को मेडिकल प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हाॅटस्पाट की सूची से बाहर किये गए हैं जो किसी अच्छी खबर से कम नहीं तो दूसरी ओर कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हो गए हैं। लखनऊ में अब कंटेनमेंट जोन सहित केवल 8 हॉट स्पॉट एरिया रह गए हैं। फिलहाल लखनऊ में covid-19 के कुल एक्टिव केस 62 ही शेष रह गए हैं। इसी के साथ एक दिन में अर्थात 15 मई को 6 मरीज स्वास्थ होकर घर गए। इसी के साथ अभी तक कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 212 हो गई है तो दूसरी ओर 15 मई को भानपुर एवं भगवंत खेड़ा माल लखनऊ में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्य 12 टीम एवं 6 सुपरवाइजर की टीमों ने निरीक्षण किया। प्रत्येक टीम में 1 स्वास्थ्य विभाग, एक प्रशासन से तथा एक पुलिस विभाग के सदस्य शामिल रहे। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। टीम द्वारा 258 घर का भ्रमण किया गया तथा 1441 जनसंख्या को आच्छादित किया गया ।
15 मई 2020 को सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 205 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच हेतु केजीएमयू भेजा गया। आज 05 पॉजिटिव रोगी ( 3 पुरुष 2 महिला ) पाए गये। उक्त में से 4 कैसरबाग सब्जी मंडी एवं 1 मुफ्तीगंज लखनऊ का है।
ये एरिया हैं अभी भी हॉट स्पॉट…
- थाना कैंट मस्जिद अलीजान के आस पास का क्षेत्र
- थाना कैसरबाग मस्जिद फूलबाग /नजरबाग के आस पास का क्षेत्र
- थाना कैसरबाग नया गांव पश्चिम (नजीराबाद रोड)
- तोप खाना थाना कैंट
- कटरा अज़मबेग नियर एक्ज़न स्कूल नख्खास
- कैसरबाग सब्जी मंडी व जम्बूर खाना मछली मोहाल के आस पास का क्षेत्र
- खंदारी लेन, लाल बाग़
- नई बस्ती इरादत नगर जलिलिया मदरसा के आस पास का क्षेत्र
ये हुए हॉट स्पॉट से मुक्त….
- रामदास का हाता
- कैंट
- मालवीय नगर
- मोतीझील
- बिरहाना रकाब गंज
21 दिन की निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के बाद इन इलाकों को हॉटस्पॉट की सूची से बाहर कर दिया गया है।