लखनऊ कोरोना पॉजिटिव : 53 में से 44 जमाती
- कोविड-19 वार्ड में इलाज हेतु कराया गया भर्ती
- शहर की कई मस्जिदों से गए पकड़े थे जमाती
- कई शहरों व राज्यों से होते हुए पहुंचे लखनऊ
- 9 संक्रमित लोग रहने वाले हैं लखनऊ के ही
18 April 2020, Saturday
(लखनऊ/VMN) लखनऊ में एक साथ 53 लोगों के कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया है। दिन-ब-दिन बढ़ रही संक्रमित लोगों की संख्या राजधानी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इन 53 लोगों में से 44 जमाती हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के अनुसार आज जिन 53 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं। इनमें से 44 जमाती हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों आगरा, सहारनपुर, दिल्ली, राजस्थान से होते हुए लखनऊ की विभिन्न मस्जिदों में रुके हुए थे। जानकारी मिलने पर इनको शहर की अलग-अलग मस्जिदों से पकड़ा गया था और 14 दिन पूर्व क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। आज 18 अप्रैल को जब इनकी रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अब इन सभी को इलाज के लिए कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया है। आपको बताते चलें कि आज 18 अप्रैल को 53 नए केस लखनऊ में आये जिनमें से 44 जमाती निकले और शेष लखनऊ के ही निवासी हैं। यह 44 जमाती दिल्ली में आयोजित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए और इसके बाद देश के कई राज्यों के कई शहरों से होते हुए लखनऊ पहुंचे थे। इनको 14 दिन पहले मस्जिदों से पकड़ा गया था और क्वॉरेंटाइन के लिए रखा गया था तब जाँच रिपोर्ट नेगेटिव थी लेकिन दोबारा 14 दिन बाद हुई जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।