वर्ष 3 काम बेहतरीन: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या
(कानपुर/VMN) उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने 3 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। सरकार की उपलब्धियां गिनाने शहर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने उर्सला अस्पताल में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया।
उत्तर प्रदेश में 3 वर्ष पूर्ण होने पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सबसे पहले “वर्ष 3 काम बेहतरीन” का नारा दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के सहयोग के साथ विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को दिया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए उज्जवला योजना सहित देश की जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल पेंशन योजना, किसान बीमा योजना, अमृत योजना के तहत पेयजल आपूर्ति, पीएनजी कनेक्शन व जन धन योजना आदि का लाभ मिला है। सरकार ने बुंदेलखंड में हर घर में नल के माध्यम से जल आपूर्ति करने का काम किया है।
श्री मौर्य ने बताया कि जब से प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और रोज़गार देने का भी काम किया है। इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। उर्सला में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने अवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश भर में स्वास्थ विभाग ने तैयारियां कर रखी हैं। सरकार समय-समय पर दिशा निर्देश जारी कर रही है जल्दी ही हम कोरोना वायरस को देश से बाहर भगा देंगे।
जिलाधिकारी ने भेंट किया मास्क
जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को “कानपुर फाइट्स कोरोना” अभियान के तहत N95 मास्क भेंट किया। जिलाधिकारी ने जिले में मास्क वितरण का अभियान चला रखा है।