विदेश से आये लोग इन नम्बरों पर दें सूचना नहीं तो कार्रवाई
- इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर अनिवार्य तौर पर उपलब्ध कराएं
- सूचना उपलब्ध न कराने और कोरोना के लक्षण होने पर होगी कार्रवाई
(लखनऊ/VMN) 12 मार्च 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेश से आये हैं वह इसकी सूचना ज़िला स्तर पर बनाये गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में दें। इसकी सूचना दूरभाष नम्बर 0522- 2230333, 0522- 2230955, 0522-2230688 एवं 0522- 2230691 पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी।
जिलाधिकारी ने सख्ती बरतते हुए स्पष्ट किया है कि यदि विदेश से आये व्यक्ति द्वारा अपने जनपद में आने की सूचना तत्काल उक्त दूरभाष नंबरों पर प्राप्त नहीं कराई जाती है और इसके बाद उसमें कोरोना रोग के लक्षण पाए जाते हैं या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं तो उनके विरुद्ध एपेडेमिक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।