आहुतियाँ देकर विश्व को महामारी से बचाने की प्रार्थना हुई 

वन्देमातरम न्यूज़ में प्रकाशित खबर पर लोगों ने किया हवन 

25 April 2020, Sunday

वन्देमातरम न्यूज़ द्वारा “अब बचाएगा यज्ञ” शीर्षक से प्रकाशित हवन की विशेषता सम्बन्धी खबर का असर दूसरे दिन देखने को मिला। वातावरण में व्याप्त विषाणु को मारने और समाज को महामारी से बचाने की प्रार्थना की मंशा से लोगों ने घर-घर मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया। कानपुर में सहकार भारती कानपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में हवन-पूजन किया तथा ईश्वर से विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त कराकर सबको स्वस्थ रखने की प्रार्थना की। 
तो वहीं विश्वव्यापी कोरोना वायरस बीमारी (कोरोना-2019) के बढ़ते दुष्प्रभाव और जनक्षति के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने देश भर में हवन अभियान चलाया जिसके तहत लोगों ने लॉक डाउन के चलते घर पर ही हवन किया। लोगों ने यज्ञकुंड में आहुति देकर परमपिता परमेश्वर और माँ जगतजननी जगदम्बा से कोरोना महामारी व अन्य बीमारियों से विश्व के बचाव तथा लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की। घर पर हवन करने वालों में सहकार भारती के महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल सिंह राजपूत, महामंत्री अभिषेक सिंह, संगठन प्रमुख राजेन्द्र दीक्षित, सम्पर्क प्रमुख दिनेश कटियार, सह संगठन प्रमुख सचिन शुक्ला, संरक्षक आरपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष राम कुमार सिंह एडवोकेट, दिनेश मिश्रा, शेखर शरण मिश्रा व मयंक अवस्थी, महिला सह प्रमुख मीनू राय, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, मंत्री सुरेश , शिव किशोर वर्मा, धीरज सिंह चौहान, संजय सिंह राठौर व संदीप बाजपेई, संयोजक संजय प्रकाश, समिति सदस्य द्वारिका नाथ, प्रदेश प्रकोष्ठ प्रमुख अजय प्रताप सिंह भदौरिया समेत बड़ी संख्या में सहकारी बंधुओं ने आहुतियां दीं।