वेलकम Dear Trump इन ताज सिटी
RAJAT KUMAR/VINAY BHARDWAJ/GAURAV DHAVAN
(आगरा/VMN) आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड के साथ सांय 4:45 बजे अपने विशेष विमान से आगरा पहुंच रहे हैं। उनके आगरा आगमन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। ट्रंप शाम 5:15 बजे ताज ताजमहल परिसर में प्रवेश कर जाएंगे और लगभग 1 घंटा रुक कर वह ताजमहल की सौंदर्य का दीदार करेंगे। उनकी इस यात्रा को लेकर पूरे आगरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है वहीं 400 अमेरिकी सुरक्षाकर्मी ने भी आगरा के उन क्षेत्रों में जहां पर ट्रंप होकर गुजरेंगे कमान संभाल ली है इसके साथ ही 7 अमेरिकी हेलीकॉप्टर हवा से ट्रंप की यात्रा पर विशेष नजर रखते हुए उनकी सुरक्षा ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर आगरा के महत्वपूर्ण जगहों पर विभिन्न प्रकार के आयोजन कर स्वागत किया जाएगा।
सड़कों व ताजमहल को सजाया गया है दुल्हन की तरह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन के चलते हर उस जगह को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दीवारों पर कलाकृतियां और मोदी ट्रंप की फोटो जगह-जगह लगाई गई है। ताजमहल परिसर में हजारों तरह के रंग बिरंगे फूलों के पौधों को लगाया गया है। मुख्य गेट से लेकर ताजमहल परिसर का कोई कोना ऐसा नहीं है जहां पर फूल अपनी खुशबु न बिखेर रहे हों।
ताज नगरी में 21 स्थानों पर पांच क्षेत्रीय संस्कृतियों का होगा प्रदर्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन के चलते आगरा के विभिन्न 21 स्थानों पर क्षेत्रीय संस्कृतियों के कलाकार अपनी कला का नमूना पेश कर उनका स्वागत करेंगे ट्रंप को खेरिया मोड़ चौराहे से ईदगाह, प्रतापपुरा, माल रोड और फतेहाबाद रोड से होटल अमर विलास तक सड़क किनारे बने मंचों पर विभिन्न संस्कृतियों के कलाकार भारतीय संस्कृति के रंगों आप मौजूद रहेंगे। जिन 21 स्थानों पर कलाकार मौजूद रहेंगे वह क्या हैं।
खेरिया मोड़ (बाईं ओर), अर्जुन नगर मोड़ (दाईं ओर), ईदगाह (बाईं ओर), सुल्तानपुरा (दाईं ओर), टैंक चौराहा (दोनों तरफ), टैंक चौराहे के निकट (दाईं ओर), प्रतापपुर चौराहा, पीडब्ल्यूडी चौराहा (दोनों ओर), पंचवटी अतिथि गृह (दाईं ओर), फूल सैय्यद चौराहा (दाईं ओर), कमिश्नर कार्यालय के बीच में (दाईं ओर), होटल हावर्ड पार्क प्लाजा (दाईं ओर), पेट्रोल पंप (दाईं ओर), टीडीआई माल (बाईं ओर), कलाकृति (दाईं ओर), जालमा संस्थान के सामने।
भारतीय संस्कृति को समेटे मौजूद रहेंगे यह रसिया
एयरपोर्ट से ताजमहल तक करीब 14 किलोमीटर के रूट पर बने मंचों पर एक दर्जन से ज्यादा तरह के कार्यक्रम होंगे। संस्कृति उप निदेशक की मॉनीटरिंग में मयूर नृत्य, चरकुला नृत्य, रसिया, बाम रसिया, रासलीला, रामलीला, राधा कृष्ण स्वरूप, पायदाना, राई, कथक, नौटंकी, आल्हा, धूबिया, फारूवाही, राम दरबार, रागिनी, सांग, स्टेज, प्ले, गुजरी, घूमर, बहुरुपिया, नटवारी आदि कार्यक्रम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।
यह है कलाकारों की प्रमुख प्रस्तुतियां
ब्रज क्षेत्र : मयूर डांस, रसिया, चरकुला, बम रसिया, रासलीला, रामलीला, राधा-कृष्ण का स्वरूप।
कलाकार :1000
बुंदेलखंड : नौटंकी, आल्हा, पाईडंडा।
कलाकार : 600
पूर्वांचल क्षेत्र : कथक, रामलीला, स्टेज प्ले, धुनमुनिया कजरी।
कलाकार : 1000
पश्चिम क्षेत्र : रागिनी, स्वांग, नौटंकी, गोजरी, घूमर।
कलाकार : 200
अवध क्षेत्र: रामलीला, राम दरबार, फरूवाही, बहुरूपिया।
कलाकार : 1000
सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल व कलाकारों की संख्या
खेरिया मोड़ पुलिस चौकी- 175
ईदगाह बस स्टैंड चौराहा- 175
एडीआरडीई चौराहा- 175
प्रतापपुरा चौराहा- 175
मेहर टाकीज के पास- 175
कमिश्नरी कैंप कार्यालय का मोड़- 175
एएसआइ चौराहा- 175
फूल सैयद चौराहा- 175
होटल हावर्ड तिराहा- 175
होटल ट्राइडेंट तिराहा- 175
टीडीआई माल के पास- 175
कलाकृति के पास- 175
ताज खेमा- 50
एयरफोर्स स्टेशन- 350
होटल अमर विलास- 80
होटल रेडिसन के पास- 175
स्कूली बच्चे भी राष्ट्रपति ट्रंप का करेंगे स्वागत
10 किलोमीटर के रूट में स्कूली बच्चे भी डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत करेंगे और सड़कों को फूलों से सजाया गया है. ट्रंप के दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है।
भारतीय व अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी मिलकर रखे हैं नजर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 1000 अमेरिकी भी आगरा आ रहे हैं। एयरफोर्स वन के साथ दो कार्गो विमान भी हैं। 400 अमेरिकी सुरक्षाकर्मी आगरा मैं मौजूद रह कर सुरक्षा व्यवस्था नजर रखते हुए हैं। ट्रम्प के दौरे के लिए यूपी पुलिस के 10 हजार जवानों के साथ सीआईएसएफ, पैरामिलेट्री, एटीएस, पीएसी आरएएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं। 7 अमेरिकी हेलिकॉप्टर आसमान से निगरानी रहे हैं। स्नाइपरों के साथ पुलिसकर्मी भी नीचे की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं । दूर तक निगरानी करने के लिए छतों पर तैनात पुलिसकर्मियों को 80 नाइट विजन दूरबीन लगी हुई हैं। एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक के रूट पर छतों पर 150 से अधिक की ड्यूटी लगाई गई हैं।
आगरा में 14 एसपी,18 एएसपी, 55 डिप्टी एसपी और 125 इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। ट्रंप के दौरे के चलते आगरा को 10 जोन में बांटा गया है और एसपी रैंक के अधिकारी को जोन प्रभारी बनाया गया है. सीएमएफ की 10 कंपनी, 300 सिविल, 200 वाचर्स के अलावा सादी वर्दी में 1200 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।
अमर विलास के सभी कमरे किए गए बुक
ट्रम्प के लिए आरक्षित होटल अमर विलास के हनीमून सुइट के साथ ही अन्य वीआईपी सुइट भी बुक कर दिए गए हैं। होटल में कोई अन्य पर्यटक उस तल पर नही रह सकता है। उनके भोजन के लिए अमेरिकी भोजन के साथ हिंदुस्तानी व्यंजनों को भी शामिल किया गया है।
11 बजे से आम लोगों के लिए प्रवेश बंद हुआ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन के चलते ताजमहल परिसर को सुबह 11:00 बजे से प्रवेश के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने इजाजत नहीं होगी।जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि ट्रंप शाम 5:15 बजे ताज ताजमहल परिसर में प्रवेश कर जाएंगे और लगभग 1 घंटा रुक कर वह ताजमहल की सौंदर्य का दीदार करेंगे। इसके चलते 11:00 बजे से पहले ही टिकट का उत्तर बंद कर दिया गया है।
शहर का डाइवर्ट रहेगा रूट
ईदगाह बस अड्डा बंद कर दिया गया है शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा जा रहा है आज वही शहर के अंदर आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर उनको वैकल्पिक मार्गो से गुजारा जाएगा। यह व्यवस्था आज सुबह 6:00 बजे से ही लागू कर दी गई है और शाम 7:00 बजे तक लागू रहेगी।
- साईं तकिया से महानगर बस प्रतापपूरा की तरफ नहीं जा सकेंगी।
- यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे, एनएच-2 से आने वाले वाहन, जिन्हें ग्वालियर जाना है, वह होटल रमाडा होते हुए तोरा चौकी, एकता चौकी से रोहता होते हुए ग्वालियर रोड जा सकेंगे।
- यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे, एनएच-2 से आने वाले वाहन, जिन्हें भरतपुर, राजस्थान जाना है, वो रमाडा होते हुए तोरा चौकी, एकता चौकी, रोहता नहर, ककुआ, दक्षिणी बाईपास, महुअर से किरावली, फतेहपुर सीकरी होते हुए निकाले जाएंगे।
- ग्वालियर से आने वाले वाहन, जिन्हें मथुरा और दिल्ली जाना है, वह ककुआ से दक्षिणी बाईपास, रैपुरा जाट, एनएच-2 होते हुए रोहता नहर से डायवर्ट कर पथौली नहर होते हुए रुनकता से एनएच-2 से होकर गुजरेंगे।
- ग्वालियर से आने वाले वाहन, जिन्हें इटावा-कानपुर जाना है, वह रोहता नहर से एकता चौकी सौ फुटा रोड, तोरा चौकी, होटल रमाडा होते हुए जाने की अनुमति होगी।
भरतपुर, फतेहपुर सीकरी से आने वाले वाहन, जिन्हें लखनऊ, कानपुर, इटावा जाना है, वह महुअर से दक्षिणी बाईपास, रैपुरा जाट से एनएच-2 होकर ही जा सकेंगे।
- दिल्ली, मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन एनएच-2 से सीधे अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, लखनऊ, कानपुर की ओर जा सकेंगे। एनएच-2 पर सभी प्रकार के वाहन और जा सकेंगे।
- ईदगाह बस डिपो से परिचालित होने वाली रोडवेज बसें आईएसबीटी से संचालित की जाएंगी।
- एमजी रोड पर चलने वाली सिटी बस भगवान टाकीज से साईं का तकिया के मध्य और अल्ला बख्श चौराहे से ग्वालियर रोड के मध्य ही चलेंगी।
- शहर में भी वाहनों को रूट परिवर्तित करके निकाला जाएगा। सुबह छह से शाम सात बजे तक बिजलीघर से शमसान घाट की ओर वाहन नहीं आने दिए जाएंगे। वाहनों को आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने से निकाला जाएगा। इसके अलावा अन्य मार्गों पर भी यातायात परिवर्तित रहेगा।
- बालूगंज, बिजलीघर, वाटर वर्क्स, रामबाग, हरीपर्वत की ओर से सदर ग्वालियर रोड, आगरा कैंट स्टेशन की तरफ जाने वाली बाइक, हल्के मोटरयान तारघर चौराहे को क्रॉस कर, नौलक्खा, सदर बाजार होते हुए जाएंगे।
- ग्वालियर रोड सदर, कैंट की तरफ से बालूगंज, बिजलीघर, वॉटरवर्क्स, रामबाग, हरीपर्वत की ओर जाने वाले वाहन टैंक चौराहा से नामनेर, साईं का तकिया, बालूगंज होते हुए यमुना किनारा से जाएंगे।
- तहसील तिराहे से भोगीपुरा के बीच प्रचलित वनवे ट्रैफिक व्यवस्था नहीं रहेगी। दोनों तरफ के वाहन आ और जा सकेंगे।
- फतेहाबाद, शमसाबाद की ओर से आने वाले हल्के वाहन, जो बालूगंज, बिजलीघर, वाटर वर्क्स, रामबाग, सिकंदरा आना चाहते हैं, वह वाहन रमाडा कट इनर रिंग रोड कुबेरपुर एनएच-2 होते हुए जाएंगे।
- बिजलीघर से श्मशान घाट की ओर वाहन नहीं आने नहीं दिए जाएंगे। बिजलीघर से वाहन आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने से होते हुए रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से होकर जीवनी मंडी या नए पुल पर चढ़कर जाएंगे।
- दोपहर 2:00 बजे से खेरिया से ताज तक ओके जाने पर भी रोक लग जाएगी इस रोड पर आने वाले अन्य मार्ग भी बंद कर दिए जाएंगे।
दिल्ली में राष्ट्रपति कोविंद के साथ करेंगे डिनर
ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में डिनर पार्टी आयोजन किया है जिसमें अनेक राजनैतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी।