
- आंकड़ा पहुंचा 165, एक्टिव केस 153
- एक पत्रकार भी हुआ कोरोना पॉजिटिव
25 April 2020, Saturday
(कानपुर नगर/VMN) शहर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिन-ब-दिन स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। शनिवार को दो चरणों में आई मेडिकल रिपोर्ट ने 21 नए कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा किया है। शहर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का ग्राफ 165 पर जा पहुंचा है।
शनिवार को शहर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए। इसमें सर्वाधिक मामले कुली बाजार से आए हैं इनकी संख्या 12 है। इसके अतिरिक्त अनवरगंज थाने के दो सिपाही व अनवरगंज सीओ ऑफिस का एक सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं अनवरगंज से दो, रोशन नगर से दो, मसवानपुर व तलाक महल से एक-एक मामला पॉजिटिव पाया गया है। इन पॉजिटिव आए हुए मामलों में एक मामला शहर के प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार के कोरोना पॉजिटिव होने का भी है। इस तरह इन 21 मामलों के साथ शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 165 हो गई है जिसमें से तीन की मौत और 9 लोग संकरण मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मामले 153 हैं।