लाइफस्टाइल : दुल्हन के खास दिन पर, उसके खास लुक को और खास बनाती हैं ऐसेसरीज। दुल्हन जो भी आउटफिट चुने, उसके साथ परफेक्ट एसेसरी का होना जरूरी है। बिना एसेसरीज आउटफिट की खूबसूरती भी उभरकर नहीं आ पाती है। ऐसी कई एसेसरीज हैं जो हमारी परंपरा का हिस्सा रही हैं, लेकिन अब उन्हें भी मॉर्डन लुक मिल गया है। फैशन राइटर अस्मिता अग्रवाल से जानिए  कि शादी के इस सीजन में कौनसी एसेसरीज ट्रेंड में रहेंगी…

मांगटीका: फूलों से नया लुक

कमरबंध: फंकी अब ट्रेंड में
दुल्हनें अपने ब्राइडल आउटफिट में इसे जरूर शामिल कर रही हैं। फिर चाहे वह मजेदार बेल्ट हो, जिसपर ‘बॉस ब्राइड’ लिखा हो, या फिर कई परतों वाला कमरबंध, जिसपर नगों और ज्वेल का काम किया गया हो। सब्यासाची और तरुण तहिलियानी जैसे डिजाइनर्स कमरबंध के खुद के ट्रेडमार्क डिजाइन्स लेकर आ रहे हैं।