शिक्षकों ने की मूल्यांकन कार्य स्थगित करने की मांग
9 May 2020, Saturday
(लखनऊ/VMN) माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य जोकि 12 मई से होने वाला है, को स्थगित करनेकी मांग उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तहत शिक्षकों ने की है। दरअसल कोरोना महामारी वाला डॉन के चलते मूल्यांकन कार्य पहले ही स्थगित कर दिया गया था लेकिन कुछ दिनों पहले ही ग्रीन जोन वाले जिलों के बाद ऑरेंज जोन वाले जिलों में भी मूल्यांकन कार्य कराए जाने के निर्देश प्रमुख सचिव ने दिए हैं। इस पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने उपमुख्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन के माध्यम से 12 मई से शुरू हो रहे मूल्यांकन कार्य को स्थगित करने की मांग करते हुए कहा है कि शासन का यह निर्णय व्यवहारिक नहीं है। क्योंकि मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षक, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के जमघट में सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजिंग के मानक न केवल छिन्न-भिन्न हो जाएंगे अपितु वायरस से संक्रमण का खतरा भी प्रबल रहेगा। इसी के साथ सड़क व रेल यातायात का समान परिचालन भी न होने के कारण दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले परीक्षकों का भी मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचना असंभव होगा। ऐसे में अगर परिषदीय उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षकों के निवास स्थान के लिए उपलब्ध करा दी जाए तो लॉकडाउन की अवधि में भी मूल्यांकन कार्य हो सकेगा। संगठन ने यह भी कहा कि महामारी को देखते हुए ही सीबीएसई बोर्ड ने भी 1 जुलाई से शेष परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। संगठन ने मांग की है कि 12 मई से होने वाले मूल्यांकन कार्य को तत्काल रोकने के आदेश निर्गत किए जाएं।