शेयर बाजार में निवेशकों के डूबे चार लाख करोड़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2020 पेश किया। उसके बाद से सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 987.96 अंक यानी 2.43 फीसदी की गिरावट के बाद 39,735.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 318.30 अंक यानी 2.66 फीसदी की गिरावट के बाद 11,643.80 के स्तर पर बंद हुआ। इसका नतीजा यह हुआ कि निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये डूब गए।
एलआईसी शेयर हिस्सेदारी बिकने के डर से लुढ़का
एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने की योजना के बाद से शेयर में गिरावट आई। एलआईसी का शेयर आज 34.75 अंक यानी 7.88 फीसदी की गिरावट के बाद 406.20 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 440.95 के स्तर पर खुला था। वित्त मंत्री ने कहा कि, सरकार आईपीओ द्वारा एलआईसी में अपनी शेयर पूंजी का हिस्सा बेचने का प्रस्ताव करती है। फिलहाल, भारतीय जीवन बीमा निगम में सरकार की हिस्सेदारी 100 फीसदी है। विनिवेश नीति के तहत एलआईसी की लिस्टिंग होगी।
शेयरों का हाल
बढ़त पर बंद:- टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, विप्रो और इंफोसिस
गिरावट पर बंद:- आईटीसी, टाटा मोचर्स, एचडीएफसी, एल एंड टी, जी लिमिटेड, बजाज फिन्सर्व, एसबीआई, ओनजीसी, कोल इंडिया और एम एंड एम
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें रियल्टी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।