शोभन सरकार को अंतिम विदाई देने पहुंचे हजारों श्रद्धालु
- शोभन सरकार के निधन पर शोक की लहर
- बंदीमाता घाट पर संत को दी गई जल समाधि
- सोशल डिस्टेंसिंग के सभी मानक हुए ध्वस्त
- पुलिस प्रशासन का नहीं दिखा कोई असर
13 May 2020, Wednesday
(कानपुर नगर/VMN) लंबी बीमारी के चलते आज बुधवार को शोभन सरकार का निधन हो गया। सरकार की निधन की जानकारी होते ही श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग आश्रम व माताबंदी घाट पहुंचे। लॉक डाउन के दौरान हजारों की संख्या में पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस एवं प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। सोशल डिस्टेंसिंग के सारे मानक इस दौरान ध्वस्त होते देखे गए। शोभन सरकार को अंतिम विदाई गंगा में समाधि दिला कर की गई।
काफी लंबे समय से बीमार चल रहे शोभन सरकार का बुधवार को शिवली स्थित एक आश्रम में निधन हो गया। शोभन सरकार के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आश्रम पहुंचे और अंतिम विदाई देने के लिए चौबेपुर स्थित बंदी माता घाट पर हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। पुलिस प्रशासन के प्रयासों के बावजूद श्रद्धालुओं को नहीं रोका जा सका और न ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन कराया जा सका। शोभन सरकार को गंगा में जल समाधि दिलाने के लिए नाव पर उनके पार्थिव शरीर को रखकर गंगा के मुख्य प्रवाह में ले जाया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने शोभन सरकार के जयकारे लगाए और अश्रु धारा अंतिम विदाई दी। शिवली चौबेपुर रोड पर तो नजारा देखने लायक ही था। पुलिस के लाख रोके जाने के बावजूद लोग अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों को छोड़कर पैदल ही आश्रम की ओर जाते देखे गए।