अभिभावकों व विद्यार्थियों से झांसे में न आने की अपील  

21 April 2020, Tuesday

(लखनऊ/VMN) कोविड-19 महामारी के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2020 की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य स्थगित कर दिया गया है। बावजूद इसके कुछ अवांछनीय तत्व व पास कराने वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं और अभिभवकों व विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं और पैसे की मांग करते हुए विद्यार्थियों को पास कराने का दावा भी कर रहे हैं। कुछ मामले संज्ञान में आते ही सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद नीना श्रीवास्तव ने लेटर जारी कर सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों से अपील की है कि इस तरह के किसी भी फोन कॉल पर विश्वास न करें और किसी की बातों में न आएं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में पास कराने के नाम पर कुछ अराजक तत्व विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को फोन कर रहे हैं और परिषद कार्यालय का कर्मचारी बताकर पैसे की मांग कर विद्यार्थियों को पास कराने का दावा कर रहे हैं। इस संबंध में इन महानुभावों ने तत्वों ने खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड भी जारी किया है। अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वह इस तरह के किसी भी झांसे में न आएं और पास कराने के नाम पर अगर कोई पैसा मांगता है तो उसका फोन नंबर और खाता संख्या अपने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराएं। यह एक दंडनीय अपराध है जो गैंग इस मामले में सक्रिय हैं और अगर पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी क्योंकि जनमानस में गलत जानकारी देना और भ्रम की स्थिति पैदा करना एक दंडनीय अपराध है।