सभी कॉलेज में 6 जुलाई से शुरू होगा पाठ्यक्रम
- AKTU कुलपति ने विवि से संबद्ध कॉलेजों को दिए निर्देश
- 16 से 26 जुलाई के मध्य इन सत्रांत परीक्षाएं होंगी आयोजित
14 May 2020, Thursday
(लखनऊ/VMN) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने गुरुवार को ऑनलाइन सेशन के माध्यम से विव के सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन के साथ 6 जुलाई से विवि के सम्बद्ध संस्थानों के परिसरों में पुनः पढ़ाई शुरू की जानी प्रस्तावित की गयी है।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार ने बताया कि अंतिम वर्ष के बीटेक, बीफार्म, बीआर्क एवं अन्य पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों की क्लासेस 6 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य संचालित की जायेंगी। इस दौरान विद्यार्थियों को बचे हुए क्लास टेस्ट, प्रोजेक्ट आदि को पूरा करने का भी अवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई से 26 जुलाई के मध्य इन विद्यार्थियों की सत्रांत परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक पाली 2 घंटे की होगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की क्लासेस क्रमशः 27, 28 और 29 जुलाई से प्रारंभ की जाएंगी जोकि 21 अगस्त तक चलेंगी। 22 अगस्त से 10 सितम्बर के मध्य इनकी सत्रांत परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
ई-इंटर्नशिप की मिलेगी सुविधा
विवि के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल ने बताया कि विद्यार्थियों को ई-इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा साथ ही विद्यार्थी ऑनलाइन कोर्सेज करके भी इंटर्नशिप के क्रेडिट पूरे कर सकेंगे। गौरतलब है कि AKTU से 750 से भी अधिक कॉलेज संबद्ध हैं जिनमें करीब तीन लाख से अधिक स्टूडेंट अध्ययनरत हैं।