• अनावश्यक रूप से विपक्ष द्वारा किया जा रहा है दुष्प्रचार: शाह
  • सीएए के समर्थन में लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह की छठी रैली
  • अहमदाबाद जोधपुर नई दिल्ली जबलपुर वैशाली में हो चुकी है रैलियां
  • अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हैं अत्याचार

Archana Sharma Shukla

(लखनऊ/VMN) सीएए को लेकर बिना वजह बवाल किया जा रहा है। इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाने वाली है। यह कानून किसी की नागरिकता लेने का नहीं बल्कि देने के लिए इसमें संशोधन किया गया है।  यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा ममता अखिलेश मायावती यह सब मिलकर चाहे जितना भी विरोध कर ले कुछ होने वाला नहीं है।  मैं लखनऊ में डंके की चोट पर कह रहा हूं कि इन सब को जितना विरोध करना हो कर ले सीएए वापस नहीं होगा।

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री यह छठी रैली कर रहे थे। इससे पहले वह जबलपुर जोधपुर नई दिल्ली वैशाली अहमदाबाद में  रैली कर चुके हैं। सीएए को लेकर दुष्प्रचार किया जाता है लोगों को गलत सूचना दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष देश में दंगे करवाना चाहता है। राहुल बाबा कान खोल कर सुन लो कांग्रेस की वजह से देश के दो हिस्से हो गए, जिसके कारण कई लोग मारे गए। राहुल बाबा और इमरान खान की भाषा एक है। पाकिस्तान से पहले जब कोई घुस भी आता था, लेकिन मौनी बाबा मनमोहन जी के मुंह से उफ भी नही निकलती थी। हमने उनको जवाब दिया।

अखिलेश और राहुल को यह अच्छा नहीं लगता। एयर स्ट्राइक का सभी सबूत मांगते हैं। हम कह रहे हैं कि जो देश पर हमला कर रहे हैं। उनके मरने पर दिक्कत हो रही है तो उनको अपनी पार्टी की सदस्यता दे दीजिए। गांधी जी, नेहरू जी और इंदिरा ने भी शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया। आज जब नरेंद्र मोदी जी की सरकार यह सब कर रही है तो इनको परेशानी हो रही है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों  के साथ धर्म के आधार पर अत्याचार किए जा रहे हैं। सामूहिक बलात्कार हो रहे हैं मंदिरों गुरुद्वारों को तोड़ा जा रहा है। अफगानिस्तान में गौतम बुद्ध के पुतले को गोले से दाग कर उड़ा दिया गया। जब विभाजन हुआ था तब पाकिस्तान में अल्पसंख्यक 23% था लेकिन आज केवल 3% ही रह गया है। आज मोदी जी ने वर्षो से प्रताड़ित लोगो को उनका नया जीवन शुरू करने का मौका दिया है । तब वह लोग कहां गए थे जब  कश्मीर से कश्मीरी पंडित विस्थापित हो रहे थे उनकी बड़ी-बड़ी आलीशान कोठियां थी वह आज दर-दर भटक रहे हैं। तब ह्यूमन राइट्स कहां सो गया था। अयोध्या में भव्य गगनचुंबी मंदिर बनेगा। इनके नेता कपिल सिब्बल मंदिर के विरोध में अदालत में खड़े होते थे। 2 साल पहले जेएनयू में देश विरोधी नारे लगे। जो भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगे उनको जेल भेजने का काम हमने किया है । अखिलेश यादव , मायावती , राहुल को यह भी अच्छा नहीं लगा ।

अमित शाह ने कहा कि हमने विपक्ष में रह कर भी जो कहा वही सरकार में आ कर किया है। नेहरू जी ने जो गलती की थी उसको मोदी जी ने सही कर दिया । धारा 370 मोदी जी ने हटा दिया । हमने 370 हटाई तो कांग्रेस और ममता के पेट मे दर्द होने लगा ।  370 हटने से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो रहा है ।