ड्रोन से हवाई निगरानी रखी जा रही

(कानपुर नगर/VMN) लॉक डाउन के बाद लगातार इसके उल्लंघन और जमात में शामिल हुए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की मिल रही जानकारियों के बाद  शनिवार को हलीम कालेज चौराहा, चमनगंज, बेगमगंज सहित शहर के कई क्षेत्रों को सील कर दिया गया था। इन संदिग्ध क्षेत्रों का पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस  बल लगाकर जहां सड़कों पर आवागमन बंद करा दिया गया है वहीं ड्रोन से हवाई निगरानी रखी जा रही है जिससे यह देखा जा रहा है कि कहीं कोई जमघट या भीड़ घरों की छतों पर तो एकत्र नहीं हो रही है। आज लॉक डाउन क्षेत्रों का जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देवराम तिवारी , डीआईजी/एसएसपी अनन्त देव, नगर आयुक्त द्वारा कर रहे निरीक्षण, हलीम कालेज  चौराहा, चमनगंज, बेगमगंज आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।