सेंट्रल पर प्रसव कराने वाली डॉक्टर हुई सम्मानित
(कानपुर नगर/VMN) विगत 16 मई 2020 को कानपुर सेंटर रेलवे स्टेशन में प्रवासियों मजदूरों की ट्रेन आ रही थी, उन मजदूरों के स्वास्थ्य चेकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई थी। टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था। अचानक एक महिला को चक्कर आने की सूचना मेडिकल टीम को दी गई। मेडिकल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संबंधित महिला से जानकारी की। महिला द्वारा बताया गया कि उसको प्रसव पीड़ा है। टीम को लीड कर रही मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतारा की डॉ कविता यादव द्वारा अपना फर्ज निभाते हुए महिला की सफल डिलीवरी कराई। इस सराहनीय कार्य को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने 18 मई को अपने कैंप कार्यालय में डॉ कविता के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया। उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह कार्य करते रहें ईश्वर और सफलता अवश्य देगा मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है।
Open Link
सेंट्रल स्टेशन पर महिला ने दिया कन्या को जन्म
https://vandemataramnews.com/सेंट्रल-स्टेशन-पर-महिला-न/