(कानपुर नगर/VMN) जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के प्रबन्धक / प्रधानाचार्य, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आप सभी भलीभांति अवगत हैं कि प्रधानमंत्री के आदेशानुसार कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रण करने के उद्देश्य से 14 अप्रैल 2020 तक संपूर्ण भारत वर्ष में लॉकडाउन है। जनपद कानपुर नगर में उक्त लॉक डाउन के कारण अभिभावकों व उनके परिजनों के द्वारा उनका कारोबार व रोजगार प्रभावित होने के दृष्टिगत, विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की फीस माह अप्रैल,मई व जून 2020, जो माह अप्रैल 2020 में ही पूर्व वर्षों की भांति जमा कराया जाना है, उक्त के समयावधि बढ़ाये जाने की मांग की जा रही है। जनपद कानपुर नगर में लॉक डाउन के कारण अभिभावकों एवं उनके परिजनों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आप सभी को आदेशित किया जाता है कि वर्ष 2020-21 में छात्रों की फीस (माह अप्रैल, मई व  जून 2020) 3 महीनों की माह अप्रैल व मई, 2020 में जमा न करायें। साथ ही उक्त के अनुसार आगामी माहों में भी फीस जमा कराने का चार्ट तैयार कर अपने स्तर से समस्त अभिभावकों को अवगत करा दें। अप्रैल व मई 2020 में फीस जमा न करने पर किसी भी छात्र का नाम न काटा जाए।