हथेलियों के छाले देख बेटे ने माँ के लिये किया अविष्कार
- इलेक्ट्रॉनिक मथनी का किया अविष्कार
- सरकारी स्कूल के कक्षा 6 के छात्र का कमाल
- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बढ़ाया हौसला
Archana Shukla
(लखनऊ/VMN) माँ की हथेलियों के छाले ने बेटे के हृदय को इतना द्रवित कर दिया कि उसने इलेक्ट्रॉनिक मथनी का अविष्कार ही कर डाला। अब उसका यही अविष्कार माँ का गर्व बन गया है क्योंकि जल्द ही अविष्कार को पुरस्कार जो मिलने जा रहा है।
यह बच्चा लखनऊ के गांव काकोरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र है। यह प्रतिभाशाली छात्र शिवा रावत किसान शैलेन्द्र का बेटा है। उसका कहना है कि जब भी माँ लकड़ी वाली मथनी से मट्ठा बनाती थी तो उसके हाथ में छाले पड़ जाते थे। माँ कभी कभी बहुत परेशान भी हो जाती थी। उसकी परेशानी ने ही मुझे एक आइडिया दिया जिससे मैंने इलेक्ट्रॉनिक स्वचालित मथनी बना डाली। अब माँ को कोई परेशानी नहीं होती। शिवा ने बताया कि 8 प्लास्टिक की स्केल ,नट बोल्ट,मोटर बैटरी,लट्टू के सहारे मथानी बनाई है। इस इलेक्ट्रॉनिक मथानी से बहुत जल्दी काम हो जाता है।
जीत चुका है 10 हज़ार का पुरस्कार
शिवा के मॉडल ने भारत सरकार के नव प्रवर्तन विभाग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था जिसमे 10 हज़ार की धनराशि जीती थी। इस पर मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने भी शिव को पुरस्कृत किया। इन पैसों की मदद से ही शिवा मॉडल की तैयारी कर रहा है। माता पिता की आंखों में भी सुनहरे सपने पल रहे हैं।
इंस्पायर अवार्ड 2019 के लिये हुआ चयन
प्रधानाध्यापक शाहिद अली आब्दी तक बात पहुंची, उन्होंने बच्चे का उत्साहवर्धन करते हुए बात बेसिक शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाई और शिवा के आविष्कार को इंस्पायर अवार्ड 2019 के लिये नामित किया गया। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाला परिषदीय विद्यालय का एक मात्र बच्चा है।