‘हार ही जायेगा कोरोना’ की धूम USA में भी
-
कोरोना गीत बना हज़ारों की पसंद
- विश्व प्रसिद्ध कवियों ने गाया कोरोना गीत
13 May 2020, Wednesday
Archana Sharma
‘इतनी शक्ति मुझे देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना, लॉक डाउन का पालन करें हम, हार ही जायेगा ये कोरोना...’ गीत के विडिओ ने न केवल इंडिया बल्कि अमेरिका में भी खूब धूम मचा रखी है। एक के बाद एक कर हज़ारों लोग इसे देख व सुन चुके हैं। विश्व प्रसिद्ध इन कवियों का यह गीत हजारों लोगों द्वारा गुनगुनाया जा रहा है। कोरोना महामारी से बहादुरी के साथ लड़ने के लिए प्रेरित करता ये गीत उत्तर प्रदेश के Kanpur जिले के हास्य व्यंग के अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ कमलेश द्विवेदी ने लिखा है जोकि वीडियो के माध्यम से कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया गया है।
यह कोरोना गीत भारत के विश्व प्रसिद्ध कवियों डाॅ.कमलेश द्विवेदी, डॉ. विष्णु सक्सेना (अलीगढ़), कवियत्री डाॅ. कीर्ति काले (नई दिल्ली) और डाॅ. कविता किरण ( फालना-राजस्थान) द्वारा गाया गया है। इसी गीत के एक और एल्बम को अपने स्वर व संगीत से तैयार किया है लखनऊ की गायिका सृष्टि पांडेय, गायक विनय सिंह और डॉ. रितेश श्रीवास्तव ने। वीडियो एल्बम दिव्यांश द्विवेदी ने तैयार किया है। गीत की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका तीसरा एल्बम भी जारी हुआ है जिसमें मुंबई के सारांश सक्सेना ने अपना स्वर दिया है। इस वीडियो की खास बात यह है कि लाॅकडाउन में सारे कवियों और गायकों ने इसकी रिकॉर्डिंग व प्रस्तुतियां अपने घर में बैठकर ही दी हैं न की किसी स्टूडियो में।
विश्व की 15 शख्सियत के साथ हुए शामिल…
सोशल साइट्स पर बढ़ती इस वीडियो की लोकप्रियता को देखते हुए ही अमेरिका के YO INDIA टीवी ने जसलीन खनूजा द्वारा प्रस्तुत Covid19 Series PART 3 प्रोग्राम में इस गीत का कुछ हिस्सा शामिल किया है। इस कार्यक्रम ने भारत के प्रसिद्ध भजन गायक नरेन्द्र चंचल और पद्मश्री कवि डाॅ.सुनील जोगी सहित अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के कुल पन्द्रह विशिष्ट शख़्सियतों के वीडियो क्लिप्स भी शामिल हैं।
मात्र 15 दिन में हुआ हिट…
कोरोना गीत का वीडियो 17 अप्रैल 2020 को डॉ कमलेश द्विवेदी ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट किया था, जिसे फेसबुक पेज ‘रागदरबारी’ ने 19 अप्रैल को अपने पेज पर पोस्ट किया। सहभागी कवियों ने भी अपनी-अपनी वाल पर पोस्ट किया है। इस तरह मात्र 15 दिन में ही यह वीडियो हजारों लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया।
मेरे कोरोना गीत के संदर्भ में समाचार को सुंदरतम ढँग से और संपूर्ण रूप प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद।
डॉ.कमलेश द्विवेदी
कानपुर
मो.9140282859
thanks