• 1 दिन में 90 टेस्ट  हो सकेंगे
  • हॉट स्पॉट क्षेत्रों के पहले होंगे टेस्ट 
  • 2-3 दिन में एक लैब और होगी स्थापित

(कानपुर नगर/VMN) आज हैलेट में कानपुर नगर की पहली कोरोना टेस्टिंग लैब का शुभारम्भ हुआ। इस लैब में प्रतिदिन 46-46 लोगों के दो पालियों में कुल 92 लोगों के टेस्ट किए जा सकेंगे और इसकी रिपोर्ट 5 घंटे के अंदर आ जाएगी।  

मंडलायुक्त सुधीर एम बोबड़े ने कोरोना वायरल परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रयोगशाला जनपद कानपुर नगर की पहली  कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला जिले में स्थापित हुई है। उन्होंने बताया कि यह लैब 24 घण्टे संचालित होगी जो 5 घण्टे में 46 टेस्ट करेगी ,जो 24 घंटे 92 रिपोर्ट देगी। सबसे पहले  ज्यादा से ज्यादा सैंपल हॉटस्पॉट एरिया के लिए जाएं ताकि इन क्षेत्रों में और बेहतरी से कार्य किया जा सके। यह टेस्टिंग नि:शुल्क कराई जाएगी जिसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। टेस्टिंग में जो भी सामग्री लगती है उसको पहले से ही मांगा कर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अगले दो, तीन दिनों में एक और टेस्टिंग मशीन जनपद में और स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि  पूरी मेडिकल प्रशासन जिस मुस्तैदी से 24 घंटे अपनी सेवा दे रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ आरती लाल चंदानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।