• खबर छपने पर हरकत में आया पुलिस प्रशासन 
  • 25 को दिन भर गश्त करते रहे पुलिस कर्मी 

25 April 2020, Saturday

(लखनऊ/VMN) 23 अप्रैल को हॉट स्पॉट घोषित हो चुके नाका क्षेत्र के बिरहाना मोहल्ले में ज़ब 24 अप्रैल को पुलिस कि मुस्तैदी और लॉक डाउन जैसी स्थिति न दिखने की खबर वन्देमातरम न्यूज़ ने “केबल ऑपरेटर कहीं बन न जाए कोरोना बम” शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित की तो 25 अप्रैल को पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बिरहाना से जुड़े मोहल्ले राजेंद्र नगर, पाण्डेय गंज, रानीगंज आदि में पुलिस कर्मी गश्त लगते नजर आये। इस मौके पर डीसीपी वेस्ट के नेतृत्व में एसीपी कैसरबाग एसएचओ  अमीनाबाद नाका और फ़ोर्स के साथ अमीनाबाद,  फतेहगंज गल्लामंडी,  गणेशगंज,  नाका, रानीगंज में पैदल गस्त करते हुए लोकडॉउन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। दुकानदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन करने की हिदायत की गई।