• 3635.25 करोड रुपए के बकाए पर हुई छापेमारी
  • लैपटॉप, कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज लिए कब्जे में

RAJAT SAXENA

(कानपुर/VMN) मंगलवार सुबह हीरा व्यापारी सुजय देसाई और उदय देसाई के कई ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान जांच टीम ने कारोबारी के बिरहाना रोड स्थित ऑफिस में कम्प्यूटर और लैपटॉप को खंगाला और वहां मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। 14 बैंकों से लगभग 3,635.25 करोड़ रुपए लिए गए लोन को लेकर सीबीआई की यह कार्रवाई की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के बिरहाना रोड स्थित कल्पना प्लाजा में फ्रॉस्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सुजय देसाई और उदय देसाई ब्रदर्स हीरा कारोबारी का आफिस है। यहां मंगलवार को दिल्ली से आईसीबीआई की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। हीरा  व्यापारी के आफिस में टीम ने दस्तावेजों के साथ ही कम्प्यूटर, लैपटॉप को खंगाला शुरु कर दिया। इसी दौरान टीम में महत्वपूर्ण दस्तावेजों,  लैपटॉप आदि को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान हीरा व्यापारी के कर्मचारियों से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की। सीबीआई एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से टीम आई है,वही छापेमारी कर रही है। हीरा व्यापारी द्वारा 14 बैंकों के लगभग 3,635.25 करोड़ रुपये के लोन की वसूली हो रही है। वसूली को लेकर पिछले दिनों उनकी मुम्बई के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और आज कानपुर तक कई संपत्तियों को पहले ही सीज किया जा चुका है। मामले की जांच सीबीआई के पास है। जिसके चलते ही जांच करने को छापा मारा है। छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम पुलिस बल के साथ कार्यवाही करने पहुंची सीबीआई टीम ने दफ्तर के लैपटॉप,कम्प्यूटर सहित अन्य दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। एक वक्त पर नामी हुरून इंटरनेशनल पत्रिका ने इस ग्रुप के 3 मेंबर्स को यूपी के सबसे अमीर लोगों में शुमार किया था।