• बोले, नहीं हुई कोई परेशानी
  • सबके स्वस्थ होने की दुआ की

6 May 2020, Wednesday

(कानपुर नगर/VMN) कोरोना पॉजीटिव मरीजों को आज बुधवार को उपचार के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। ये समस्त 17 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर आज  निकले सभी ने बाहर निकलने के बाद अल्ला का  शुक्रियादा किया जो लोग अभी भर्ती हैं उन सभी के लिए जल्दी स्वस्थ होने की दुआ की कि जल्द से जल्द ये लोग भी स्वस्थ हो जाएं। उपचार के दौरान उन्हें कैसी व्यवस्था मिली पूछने पर कुली बाजार के रहने वाले नवाब आलम ने बताया कि वह 20 तारीख को यहां आए थे आज उन्हें डिस्चार्ज किया गया उन्हें खाना नाश्ता समय से मिलता रहा। उसी प्रकार मोहम्मद अली निवासी कुली बाजार ने भी बताया कि यहां पर उन्हें कोई समस्या नहीं हुई, रसीद निवासी कुली बाजार ने ही बताया कि उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई पूरा स्टाफ बहुत ही मेहनत से लगा रहा। समय से उनको खाना पानी उपलब्ध कराता रहा। आज कुल 17 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होकर गए।