22 को बेरोजगारों को मिलेंगे रोजगार
-
सेवायोजन विभाग लगा रहा है रोजगार मेला
-
25 से अधिक निजी कंपनियां होंगी शामिल,
-
ऑन लाइन पंजीकरण कराने वाले होंगे शामिल
-
कंपनियों से मांगी जा रही है रोजगार की सूचना
(गौतम बुद्ध नगर/VMN) सेवायोजन विभाग ने देश के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 22 जनवरी को मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया है। इसमें 25 से अधिक निजी कंपनियां शामिल होंगी। इसके लिए विभाग द्वारा मेले में शामिल होने वाली कंपनियों को सूचना भेजी जा रही है। मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को ऑन लाइन पंजीकरण कराना होगा।
मेगा रोजगार मेले के लिए कंपनियों से भी उनके यहां पर रिक्त पदों की सूचनाएं मांगी जा रहीं हैं। विभाग के अधिकारियों ने का कहना है कि मेले में पांच सौ से अधिक रिक्तियों का लक्ष्य निजी कंपनियां लेकर आ रहीं हैं। मेले के लिए विभाग की ओर से ऑन लाइन पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है। ऐसे युवा जिन्होंने विभाग के जॉब पोर्टल में कंपनी के सापेक्ष अपना पंजीकरण कराया है वह युवा मेले में शामिल हो सकेंगे। मेले में विशेषज्ञों की ओर से युवाओं की काउंसलिंग भी कराई जाएगी। इसके लिए युवाओं को अलग से समय दिया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी पद्मवीर कृष्ण ने बताया कि मेले में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए अन्य कंपनियों से भी बातचीत हो रही है। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को भी मेले के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि वहां के छात्र भी रोजगार के लिए आवेदन कर सकें।
युवतियों को मिलेगी वरीयता
युवतियों को रोजगार मेले में वरीयता दी जाएगी कि पंजीकरण के आधार पर उनका जल्द साक्षात्कार करा दिया जाएगा। इसकेअतिरिक्त युवतियों की रुचि अनुसार उन्हें काउंसलिंग की सुविधा भी अलग से दी जाएगी। निजी कंपनियों के चयन में भी यह ख्याल रखा गया है कि ऐसी कंपनियां भी शामिल हो सके जो सिर्फ युवतियों के लिए जॉब ऑफर करें।