7 अप्रैल से कानपुर शहर व घाटमपुर पूर्णतया लॉक डाउन
-
- सामान होम डिलीवरी के माध्यम से मिलेगा
- सुबह 4 से 11 बजे तक खुलने वाली दुकानों पर भी पूर्णतया प्रतिबंध
(कानपुर नगर/VMN) शहर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कानपुर शहर को पूर्णतया लॉक डाउन कर दिया गया है। शहर में सुबह 4 से 11 बजे तक खुलने वाली दुकानों पर भी 7 अप्रैल से पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। जिसको भी राशन आदि आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होगी वह ऑन डिलीवरी के माध्यम से मंगा सकेगा। इसके साथ ही घाटमपुर को भी पूर्णतया लॉक डाउन कर दिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी आदेश जारी सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई 7 अप्रैल से लॉक डाउन के दौरान बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लॉक डाउन के दौरान डॉक्टर, मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम, नौबस्ता व चकरपुर सब्जी मंडी, बैंक आदि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।