70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना मुक्त, उर्सला से मिली छुट्टी
एनआरआई सिटी के हैं निवासी
(कानपुर/VMN) एक और जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित लोगों की लगातार वृद्धि हो रही है वहीं कानपुर के उर्सला अस्पताल से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ उसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है।
70 वर्षीय बुजुर्ग की उर्सला से छुट्टी होने से लोगों में इस बीमारी से जंग जीतने का जीता जगता एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह वही व्यक्ति हैं जिनको मेडिकल टीम एनआरआई सिटी से इलाज के लिए तब लाई थी जब उनके संक्रमण होने की सूचना मिली थी और उन टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। उर्सला में कई टेस्ट कराने के पिछले दो टेस्ट नेगेटिव आए हैं। उर्सला के सीएमएस डॉ शैलेंद्र तिवारी का कहना है कि एनआरआई सिटी से कोरोना पॉजिटिव के आए बुजुर्ग मरीज की पिछली दो रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और वह वर्तमान में संक्रमण मुक्त हैं। इसलिए उनको विशेष निर्देशों के साथ छुट्टी दे दी गई है। वह घर पर ही रह कर दिए गए निर्देशों का पालन करें। डॉ तिवारी ने बताया कि उनको 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। समय-समय पर मेडिकल टीम उनसे हलचल लेती रहेगी। यह भी बताते चलें कि यह बुजुर्ग कुछ दिन पहले अमेरिका से लौटे थे जिसके बाद उनका कोरोना पॉजिटिव आया था।