• कुलपति ने कहा लॉक डाउन खुलने के बाद लिया जायेगा निर्णय 

(लखनऊ/VMN) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने विवि के सम्बद्ध संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव सेशन के माध्यम से संबोधित कर तमाम जानकारियों को स्पष्ट किया और विधयर्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ज़रूरत कराई जाएंगी। इस पर निर्णय लॉक डाउन खुलने के बाद लिया जायेगा।

 उन्होंने ने बताया कि विवि के विद्यार्थियों द्वारा वीकली कोविड-19 आईडियाथन में 287 आईडिया प्राप्त हुए हैं, जल्द ही स्क्रीनिंग समिति द्वारा बेहतर आईडिया को चयनित कर विजेताओं की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करते हुए अपने पठन का कार्य जारी रखें। उन्होंने ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पास टेक्स्ट बुक्स की कमी है वह इस विषम परिस्थिति में विवि के ई-कंसोर्टियम पर ई-बुक्स प्राप्त कर अध्ययन कर सकते हैं। 

प्रो पाठक ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वह लॉक डाउन का पालन करते हुए, सेवार्थ भाव से इनोवेशन और शोध का कार्य करते रहें| 

छात्रहित और जनहित में की ये  घोषणायें

प्रो पाठक ने बताया कि विवि के छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट दिलवाने के लिए विवि ऑनलाइन पूल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर रहा है। बाईजूज कम्पनी की ऑनलाइन पूल प्लेसमेंट ड्राइव के लिए जल्द ही ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विवि विद्यार्थियों को ऑनलाइन इंटर्नशिप के लिए भी अवसर प्रदान करने के प्रयास कर रहा है।  

प्रो पाठक ने बताया कि विवि के विद्यार्थियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण में मानसिक और शारीरिक रूप से  स्वस्थ रखने के लिए विवि आर्ट ऑफ़ लिविंग के साथ हेल्प लाइन नम्बर 080-67612338 की शुरुआत कर रहा है। यह नम्बर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक अनवरत रूप से कार्य करेगा। हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की जायेगी।

उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए विवि एक खास प्रयास करने जा रहा हैं। हम सब जानते हैं कि पूरे देश में इस समय सभी ओपीडी बन्द हैं। डॉक्टर्स गर्भवती महिलाओं के लिए भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में ऐकेटीयू  आईएमयूएमजेड (IMUMZ) के साथ मिलकर गर्भवती महिलाओं के लिए एक खास मुहिम पर कार्य शुरू करने जा रहा है। इसके तहत आईएमयूएमजेड एप के माध्यम से कोई भी गर्भवती महिला डॉक्टर से अपनी समस्या साझा कर परामर्श प्राप्त कर सकेंगी। 

इस प्लेटफॉर्म पर सुबह 8 से 9 बजे तक योग एवं ध्यान की क्लासेज होंगी और शाम 6 से 7 बजे तक डॉक्टर्स के साथ लाइव डिस्कशन से जुड़ा जा सकेगा। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। देश के मशहूर सौ से अधिक चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

सत्रांत परीक्षाए होंगी 

विवि के कुलपति प्रो पाठक ने बताया कि विवि की सम सत्र की सत्रांत परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगीं। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन समाप्त होने के बाद समीक्षा कर परीक्षाओं के आयोजन की तिथियों का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थानों को निर्देशित किया जा रहा है कि वह अपने इन्टरनल एग्जाम और क्लास टेस्ट ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लासेस संचालित करके छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।