16 May 2020, Saturday

(लखनऊ/VMN) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा -2020 की ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। यूपीएसईई-2020 के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि जो कि 15 मई, 2020 थी उसे विस्तारित करते हुए 31 मई, 2020 कर दिया गया है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र संशोधन (Correction) तिथि को बढ़ा कर 03 जून, 2020 कर दिया गया है | विवि के कुलपति प्रो वीके पाठक ने बताया कि सोशल मीडिया एवं मेल के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए लगातार अनुरोध किया जा रहा है। विवि के कुलपति प्रो पाठक ने कहा लगभग पचास दिनों से देश में लॉक डाउन है, जिसके चलते अभ्यर्थियों को पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है।