AKTU: 2 अगस्त को होगी प्रवेश परीक्षा
(लखनऊ/VMN) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा – 2020 की नई तिथि की घोषणा की कर दी है। विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 की प्रवेश परीक्षा तिथि 2 अगस्त, 2020 निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में सोशल डिस्टेसिंग का विशेष तौर ध्यान रखा जायेगा। इसके लिए परीक्षा केन्द्रों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा केन्द्रों पर 60 सीटों वाले कक्ष में 24 अभ्यर्थी समायोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा केन्द्रों में सेनेटाइजेशन की विधिवत व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को समय से पहले बुलाया जायेगा, जिससे सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए अभ्यर्थियों की एंट्री करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा पाली से पहले परीक्षा केंद्र के समस्त कक्षों को सेनेटाइज करवाना सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही सितम्बर में काउंसलिंग शुरू किया जाना प्रस्तावित किया गया है।