पूर्ण स्वस्थ होने के बाद  मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

(लखनऊ/VMN) गायिका कनिका कपूर के प्रशंसकों के लिए ये खुशी की खबर है कि करीब 15 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहीं कनिका की 5वीं पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद पहली बार उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे उनके जल्द ही स्वस्थ होने के चांसेस बढ़ गए हैं। 

इसी के साथ देश दुनिया में यह भी संदेश पहुंचा है कि कोरोना से संक्रमित लोगों का अगर सही से इलाज हो और वह डॉक्टर के बताए गाइड लाइन पर चले तो वह स्वस्थ हो सकते हैं हालांकि इस मामले में डीजी हेल्थ डॉक्टर रुकुम केस का कहना है कि उनको 28 दिन पूरे होने पर ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जायेगा साथ ही 24 से 38 घंटे में एक बार और उनका टेस्ट लिया जाएगा और उसका भी नेगेटिव आना ज़रूरी है। यहां आपको बताते चलें कि कनिका को 19 मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिया था जिसकी जाँच में पॉजिटिव पाई गईं थी। इस पर 20 मार्च को उनको लखनऊ के पीजीआई में एडमिट कराया गया था जहाँ उनका निरन्तर इलाज चल रहा था। इसी के साथ आपको बताते चलें कि कनिका 9 मार्च को लंदन से मुंबई होते हुए लखनऊ स्थित अपने पिता के घर आई थी और लखनऊ से लेकर कानपुर तक उन्होंने कई पार्टियां अटैंड कि थी जिसमें कई नेता, राजनेता और अधिकारी भी शामिल हुए थे। हांलाकि करीब 15 दिन तक आइसोलेट रहने के बाद उनकी नेगटिव रिपोर्ट ने देश दुनिया के लिए एक उम्मीद कि किरण जगाई है।