घर में रहिए, सुरक्षित रहिए

हम कानपुरवासी डॉक्टर, पुलिसकर्मी,  प्रशासन, शासन एवं मीडियाकर्मियों का हार्दिक धन्यवाद देते हैं।

जनता कर्फ्यू में सहयोग करने वाले समस्त भारतीयों का वंदे मातरम न्यूज़ हार्दिक वंदन और अभिनंदन करता है और अपील करता है कि सभी लोग शाम तक बताए गए समय 9PMके बाद भी कदापि घर से बाहर न निकलें। सोमवार सुबह सभी से बोलें वंदे मातरम। हम  विभिन्न शहरों से वंदे मातरम न्यूज़ के पाठकों द्वारा भेजे गए जनता कर्फ्यू के फोटो उनके नाम और शहर के साथ प्रकाशित कर रहे हैं:- 

KANPUR NAGAR PHOTO BY:- देव अखंड श्रीवास्तव, एसएन मिश्रा, अरुणा दत्ता, संजीव भरतिया, पुनीत पांडे, नूपुर श्रीवास्तव, सपा नेता  रिंकू सिंह, रोहित श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, सारिका जौहरी,  विपिन गुप्ता, हरदीप सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, विक्रम चौधरी।