OEF: कवर ऑल की दूसरी खेप रवाना
8 May 2020, Friday
(कानपुर नगर/VMN/) आयुध उपस्कर निर्माणी (ओईएफ) द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इसी क्रम में 8 मई को कवर ऑल (पीपीई) की दूसरी बड़ी खेप स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की इकाई एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड को भेजी है।
जनसंपर्क अधिकारी नोमान हाफिज ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड को कवर ऑल की 1500 किट भेजी गई हैं जोकि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे चिकित्सकों और सहायकों को सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होंगी। उन्होंने बताया कि अभी 30000 कवर ऑल बनाने का ऑर्डर है जिससे जल्दी ही बनाकर भेज दिया जाएगा। कवर ऑल की दूसरी खेप को ओईएफ के महाप्रबंधक डीसी श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अपर महाप्रबंधक विंध्देश्वर सिंह, अपर महाप्रबंधक वीके चौधरी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।