(लखनऊ/VMN) जहां पूरे देश में लॉकडॉउन है ऐसे में साउथ सिटी, लखनऊ स्थित “The Art Hub” (आर्ट एंड पेंटिंग इंस्टीट्यूट) द्वारा एक यूनिक ऑनलाइन आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है।

इंस्टीट्यूट के संस्थापक जोकि पेशे से आर्टिस्ट हैं और आर्ट टीचर भी हैं ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें आर्टिस्ट केटेगरी के साथ स्टूडेंट्स भी रखी गई है। स्टूडेंट्स केटेगरी में 5 से 18 साल तक रखा गया है से ही इससे ऊपर आगे ग्रुप को आर्टिस्ट केटेगरी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन आर्ट शो में  लखनऊ शहर के अलावा अनन्य शहर एवं प्रदेश के कलाकार शामिल हैं, जिसमें लखनऊ, फैजाबाद, भोपाल, मणिपुर, अलीगढ़, इलाहाबाद,  मेरठ, कोलकाता आदि शहर हैं। इसके अलवा यूएसएस की दो छात्र कलाकार सहीविया और अनिरबं ने भी आर्ट शो के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

“The Art Hub” के फ़ेसबुक पेज पर सभी कलाकारों की पेंटिंग्स और क्रिएटिव वर्क देखने को मिल जाएगा। ये शो 13 से 24 मई 2020 तक चलेगा जहां लाक डाउन के चलते सभी बच्चे और कलाकार  घरों में हैं ऐसे में इस तरह के ऑनलाइन आर्ट एक्जीबिशन को काफी पसंद किया जा रहा है। साथ है इंटरेस्ट के साथ पार्टिसिपेट भी कर रहे हैं।