UP BOARD रेड जोन में मूल्यांकन कार्य 19 से
- यूपी में 18 जिले हैं रेड जोन में
15 May 2020, Friday
(लखनऊ/VMN/) ग्रीन व ऑरेंज जोन के बाद अब रेड जोन में आ रहे यूपी के 18 जिलों में भी UP Board की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मई से शुरू किया जाएगा। प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने रेड जोन में आ रहे 18 जिलों के सभी डीएम व डीआईओएस को निर्देश दिए हैं कि वह अपने जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मूल्यांकन कार्य कराए जाने की तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मूल्यांकन केंद्रों पर प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराया जाए और सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखवाया जाए। श्रीमती शुक्ला ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जहां रेड जोन में वह मूल्यांकन केंद्र जो हॉटस्पॉट क्षेत्रों में होंगे उनमें मूल्यांकन कार्य नहीं कराया जाएगा वहीं हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में रहने वाले शिक्षकों को परीक्षक भी नहीं बनाया जाएगा। हालांकि माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव नीना श्रीवास्तव के निर्देश के बाद रेड जोन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आने वाले मूल्यांकन केंद्रों को बदल कर ऐसे क्षेत्रों के विद्यालयों को केंद्र बना दिया गया है जहां स्थितियां सामान्य हैं।
बताते चलें कि ग्रीन जोन में आने वाले वाले 20 जिलों में 5 मई से व ऑरेंज जोन में आ रहे यूपी के 36 जिलों में 12 मई से ही मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। रेड जोन वाले जिलों में मूल्यांकन कार्य अभी तक नहीं कराया जा रहा था।
इनका करना होगा पालन
मूल्यांकन केंद्रों में परीक्षक शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर बैठाए जाएंगे। सभी शिक्षक मास्क, ग्लव्स पहनेंगे और मूल्यांकन केंद्रों का सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा।
बोर्ड की अन्य खबरों के लिए निम्न लिंक ओपन करें
6 मूल्यांकन केंद्र बदलने का प्रस्ताव
https://vandemataramnews.com/6-मूल्यांकन-केंद्र-बदलने-क/
रेड जोन में भी मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कराने की तैयारियां शुरू
https://vandemataramnews.com/रेड-जोन-में-भी-मूल्यांकन-क/
शिक्षकों ने की मूल्यांकन कार्य स्थगित करने की मांग
https://vandemataramnews.com/शिक्षकों-ने-की-मूल्यांकन/
UP Board: ऑरेंज जोन में मूल्यांकन 12 मई से
https://vandemataramnews.com/ऑरेंज-जोन-में-मू…12-aradhana-shuk/
केवल ग्रीन जोन में ही होगा मूल्यांकन कार्य