कानपुर (VMN। प्रभु श्री राम के परम भक्त महाराजा मणि कुंडल जी की जयंती (पौष पूर्णिमा) पर आज मणिकुण्डल वाटिका, मोतीझील, कानपुर में मनाई गई। सर्वप्रथम श्री मणिकुण्डल पूजन, माल्यार्पण, आरती के पश्चात संस्थान के संरक्षक उमाशंकर गुप्ता ने अयोध्यावासी वैश्यों के आदि पुरुष महाराजा मणिकुण्डल जी के बारे में विस्तार से चर्चा की। तत्पश्चात भजन मंडली द्वारा श्री हनुमान चालीसा, मणिकुण्डल चालीसा, वंदना शतनाम स्तोत्र, स्तुति इत्यादि आदि भजनों की महक प्रस्तुति से वातावरण धार्मिक, दिव्य एवं अलौकिक हो गया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी सर्वश्री विनय कुमार गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, रामसनेही मिश्रा, राजेश जायसवाल, आदित्य प्रजापति एवं निशी मिश्रा को संस्थान का आजीवन समाज सेवी सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्ध गोपाल प्रभाकर, राष्ट्रीय महामंत्री मनोज गुप्ता गुड्डू एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सम्मानित किया। समारोह में प्रमुख रूप से रामसेवक सर्राफ (नगर अध्यक्ष), प्रदीप गुप्ता (नगर महामंत्री), अमित कौशल विक्की (युवा अध्यक्ष), रमेश गुप्ता (युवा महामंत्री), शंकर लाल गुप्ता, राघवेंद्र मिश्रा, संजीव पांडेय, आनंद त्रिपाठी, शशांक गुप्ता इत्यादि ने भाग लिया। अंत में जय सियाराम एवं जय श्री मणिकुण्डल के नारों के उद्घोष एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।